खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम " का आयोजन शिव मंदिर कोकर, बिजली ऑफिस के पास किया गया
27 जुलाई, 2024 दिन-शनिवार को समय संध्या 4:00 बजे " खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम " शिव मंदिर कोकर, बिजली ऑफिस के पास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव मंगल इंटरप्राइजेज के सी.ई.ओ. श्रीमान अरुण कुमार जी, उनके सुपुत्र कुमार अद्विक एवं विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय शोध एवं विकास संघ के उपाध्यक्ष माननीय श्रीमान शशि भूषण पांडे जी ने शिव मंदिर में प्रसाद चढ़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं वितरण में अपना योगदान दिए। मौके पर स्टेट बैंक के मैनेजर श्रीमान सौरव कुमार जी ने भी आकर वितरण में अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्रीमान उज्जवल मुखर्जी, श्रीमान राजीव कुमार, जोहर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन / ट्रस्ट के प्रबंधन टीम के सदस्यगण और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का योगदान रहा।