शहीद जीतराम बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन 11 अगस्त, 2024 को खक्सी टोली गांव में किया जाएगा
08 Aug, 2024 : जोहर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन, कोकर के द्वारा आयोजित एवं भारत विकास परिषदक (पूर्वी रीजन) दक्षिण झारखंड प्रांत के रांची मध्य, महानगर शाखा के द्वारा प्रायोजित “शहीद जीतराम बाल संस्कार केंद्र" का उद्घाटन 11 अगस्त, दिन रविवार, समय 9:00 बजे अनगढा प्रखंड के खक्सी टोली गांव में किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान 25 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री दिया जाएगा। इस पावन कार्य में आपका भी सहयोग हो ऐसी प्रार्थना है।
कार्यक्रम में सहयोग हेतु सहयोग राशि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम https://pages.razorpay.com/pl_OhaqrDbVDESe5M/view से भेज सकते हैं।
(Eligible for deduction under Section 80G of the Income Tax Act, 1961. Our Income Tax Unique Registration No u/s 80G(5) : AAGCJ4826QF20241 Date : 05-July-2024 )