खीर वितरण का कार्यक्रम " शिव मंदिर कोकर, बिजली ऑफिस के पास किया गया
24 अगस्त, 2024 दिन-शनिवार को समय संध्या 4:00 बजे जोहर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के तत्वाधान में "खीर वितरण का कार्यक्रम" शिव मंदिर कोकर, बिजली ऑफिस के पास किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिव मंदिर में प्रसाद चढ़कर की गई। श्रद्धा भाव से श्रद्धालुओं ने क्रमबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर श्रीमान अरुण कुमार, श्रीमान बसंत कुमार, फाउंडेशन के डायरेक्टर भारत भूषण, सावित्री कुमारी एवं अंजली कुमारी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्रीमान विनोद कुमार भंडारी जी, श्रीमान दिव्य विक्रम भंडारी जी, आभा जी एवं जोहर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के प्रबंधन टीम के सदस्यगण और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का योगदान रहा।