खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम 18 जनवरी, 2025 , दिन-शनिवार, समय संध्या 4:30 बजे शिव मंदिर कोकर में
18 जनवरी, 2025 दिन-शनिवार को समय संध्या 4:30 बजे जोहर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के तत्वाधान में "खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम" शिव मंदिर कोकर, बिजली ऑफिस के पास किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद रांची मध्य शाखा के कोषाध्यक्ष सीए श्रीमान राज कुमार जी ने शिव मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर की। वितरण स्थल पर अजय हेंब्रम, सुनील कुमार, सावित्री कुमारी, अंजली कुमारी एवं सुभाष कुमार उपस्थिति रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से * सोनल शांति, Vanishing Tiwary, राजीव कुमार, विजय शुद्ध घी, जोहर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के प्रबंधन टीम के सदस्यगण एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का योगदान रहा।